महाराष्ट्र के वसई विरार में बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) और बीजेपी के बीच जमकर हंगामा हुआ है। BVA ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर आरोप लगाया है कि वे चुनावी लाभ के लिए मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे। पार्टी के नेताओं का कहना है कि तावड़े ने चुनावी धांधली को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया, जिससे चुनावी प्रक्रिया में अनैतिकता फैलने का खतरा है। इसके बाद वसई विरार में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और समर्थक सड़क पर उतर आए। बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया, जबकि BVA ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है, और चुनाव आयोग को भी सूचित किया गया है।
Source: NDTV November 19, 2024 12:39 UTC